‘Hera Pheri 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म में अब तिकड़ी नहीं बल्कि चोकड़ी कमल करने को तैयार हैं. खबर के अनुसार, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त भी ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बनने वाले हैं. यह खबर फिल्म का इंतजार करने वालों के लिए एक नई एक्साइटमेंट क्रिएट करने वाली है.

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने खुद यह ताजा अपडेट दिया है कि वह ‘Hera Pheri 3’ की टीम के साथ जुड़कर खुश हैं. फिल्म Hera Pheri 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसके बनने वाले पहले के पार्ट लोगों को खूब हंसाए अब यही अपेक्षा आने वाले पार्ट से भी है. Read More – होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय …

हाल ही में संजय ने एक इंटरव्यू में कहा कि- हां मैं फिल्म कर रहा हूं।पूरी टीम के साथ शूटिंग करना मेरे लिए बेहद रोमांचक होगा यह एक शानदार फ्रेंचाइजी है और इसके साथ जुड़कर मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूं. फिरोज नाडियाडवाला और मेरा रिश्ता काफी गहरा और पुराना है. इसके साथ ही अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी अन्ना, परेश रावल के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा. मालूम हो कि फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला Hera Pheri 3 के निर्माता हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएगी Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की जोड़ी, लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेगा ये कपल …

बता दें कि इसके पहले यह वीडियो मोरुड़ा था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन धीरे-धीरे यह बात साफ साफ हो गई कि फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.