Sanjay Gadhvi passes away : धूम और धूम 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले संजय गढ़वी अब इस दुनिया में नहीं रहें. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक संजय गढ़वी की 57 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
मॉर्निंग वॉक में गए थे Sanjay Gadhvi
खबर है की संजय गढ़वी की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई. आज सुबह जब फिल्म निर्देशक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उस वक्त वॉकिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उनका दिल के दौरे के कारण मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन फिल्मों का किया था निर्देशन
संजय गढ़वी जाने-माने फिल्म निर्देशक थे. उन्होंने ‘धूम’ और ‘धूम 2’ का निर्माण किया था. इसके अलावा संजय ने ‘किडनैप’ और ‘अजब गजब लव’, ‘मेरे यार की शादी है’ फिल्म बनाई थी. वहीं संजय ने आखिरी बार ‘ऑपरेशन परिंदे’ लेकर आए थे. जिसे काफी पसंद किया गया था. संजय की धूम को लोगों कभी नहीं भुल सकते. निर्देशक का असमय दुनिया से अलविदा कह देना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद बड़ा झटका रहा इससे बॉलीवुड में दुख की लहर छा गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक