राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए संजय गुप्ता रिटर्निंग ऑफिसर हो सकते है। लेबर कमिश्नर संजय गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जा सकता है। विधानसभा सचिवालय की ओर से पहले एपी सिंह का नाम भेजा गया था। रिटर्निंग ऑफिसर बनाने के लिए विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के नाम का प्रस्ताव भेजा था। इस मामले की शिकायत विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत के बाद उनके नाम पर संशय बकरार है।
यह है गाइड लाइन
ऐसे अफसर जिनके रिटायरमेंट में छह महीने से कम का समय रहता है, या जो सेवावृद्धि पर है। वो राज्यसभा (चुनाव) निर्वाचन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। एपी सिंह 31 मार्च 2023 को रिटायर हो चुके हैं। एपी सिंह एक्सटेंशन पर हैं। ऐसे अफसर चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है।
बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक: कहा- ‘मलबे के नीचे दबे कई लोग, सरकार कुछ नहीं कर रही’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H