कुंदन कुमार/पटना: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि वक्फ कानून गरीब मुसलमानों के लिए लाया गया है. जेपीसी बनी तो हमारी पार्टी के लोग भी थे. मुस्लिम समाज के लोग भी नीतीश कुमार से मिले. उस मीटिंग में मैं भी था, उनकी बातों को जेपीसी में रखा गया और कुछ को माना भी गया. पार्टी में मुस्लिम नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है, नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड है. 

‘राहुल गांधी पिकनिक मनाने आ रहे हैं’

पंचायत में आरक्षण उन्होंने दिया, जिसकी वजह से पिछड़े मुसलमान सरपंच बने हुए हैं, भागलपुर दंगों के पीड़ितों को आज भी पेंशन मिलता है, कौन दिया? अब लोग कुछ भी कहे, लेकिन वक्फ कानून गरीबों के लिए हैं. वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है, तो कहां जाएंगे. वक्फ पर उन्होंने क्यों नहीं कुछ बोला, चुप रहे. राहुल गांधी पिकनिक मनाने आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: कोचिंग के बहाने घर से निकला 12 वर्षीय मोहित मुंबई में मिला, पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद