कुंदन कुमार, पटना। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजय झा ने कहा कि, यह यात्राएं सिर्फ फोटो और वीडियो खिंचवाने तथा सोशल मीडिया पर शोहरत बटोरने के लिए की जा रही हैं।

किस बात का मिल रहा समर्थन- संजय झा

उन्होंने सवाल उठाया कि प्रियंका गांधी की यात्रा को आखिर किस बात का समर्थन मिल रहा है? संजय झा ने कहा कि, राहुल गांधी मेरे ही क्षेत्र में पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई समर्थन दिखाई नहीं दिया। मखाना किसानों से मिलने गए थे, लेकिन जब इनकी सरकार थी, तब मखाना किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं किया गया।

तेजस्वी को लेकर कही ये बात

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि, विपक्षी दलों को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा? यह सवाल सिर्फ हमसे ही क्यों पूछा जाता है। वहीं, केंद्र सरकार के यूनियन टेरिटरी बिल पर हो रहे विरोध को लेकर भी संजय झा ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि, अब जेल से सरकार चलाने वाले नहीं चलेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘लोग उसे लाठी-डंडा लेकर दौड़ा देंगे’, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने बिहार पहुंचे तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी पर PK का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें