कुंदन कुमार/पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुख्यमंत्री के द्वारा 2025-30 में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा का स्वागत किया है. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. जिसको उन्होंने पूरा कर दिया.
‘केंद्र से मिल रहा मदद’
अब आगामी कार्यकाल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा है. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि केंद्र में भी और बिहार में भी डबल इंजन की सरकार है. केंद्र से भी बहुत मदद मिल रहा है.
‘उद्योग के लिए खोला दरवाजा’
मुख्यमंत्री ने उद्योग के लिए कमेटी भी बना दी है, जो की 5 साल में बिहार में उद्योग लगाने की ओर काम करेगी. नौकरी की तो सीमा होती है, लेकिन रोजगार के लिए मुख्यमंत्री ने बिजली, सड़क और कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करके उद्योग के लिए दरवाजा खोल दिया है.
ये भी पढ़े- Bihar Jobs News: 20 जुलाई की परीक्षा के लिए बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी, जल्द करें डाउनलोड
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें