अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. अंबुजा विद्यापीठ के प्राचार्य संजय कुमार पांडेय का चयन यूनिवर्सल मेंटोर एसोसिएशन द्वारा “प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर 2023” के लिए किया गया है. यह पुरस्कार 1 दिसम्बर, 2023 को होटल क्लार्क, जयपुर (राजस्थान) में प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण प्रकाशन के लिये प्रदान किया जाता है.

संजय कुमार पांडेय शिक्षा में नवाचार के पक्षधर हैं. उनका पूर्ण विश्वास है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट लर्निंग त्रिभुज का पूर्ण होना आवश्यक है. साथ ही बच्चों की 3 से 8 वर्ष की आयु उनके सीखने का स्वर्णिम काल होता है. इन सभी का विस्तार से वर्णन उन्होंने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “पैरेटिंग- लर्निंग एण्ड अनलर्निंग ( भाग-1) में किया है.

विदित हो कि पूर्व में भी प्राचार्य पांडेय को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, रास्ट्रीय विद्या सरस्वती पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, शिक्षक रत्न पुरस्कार, अवंतिका राष्ट्रीय सेवा सम्मान, शिक्षाविद पुरस्कार, अवंतिका – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार, बेस्ट परफ़ॉरमिंग प्रिंसिपल – अम्बुजा विद्या निकेतन ट्रस्ट, अवंतिका – आचार्य शिरोमणि पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. पांडेय की इस उपलब्धि पर विद्यालय – प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियो में खुशी है.