एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘वध’ (Vadh) के सीक्वल यानी ‘वध 2’ (Vadh 2) के मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दिया है.

कब रिलीज होगी ‘वध 2’
बता दें कि लव फिल्म्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘वध 2’ (Vadh 2) से 17 सेकेंड का क्लिप शेयर किया है. इस क्लिप में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) का फोटो नजर आ रहा है और नीचे लिखा है कि 6 फरवरी 2026 को यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही. जानिए 6 फरवरी को.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
फिल्म ‘वध 2’ (Vadh 2) का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं और इस फिल्म को लिखा भी उन्होंने ही है. वहीं, फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग कर रहे हैं. इसे लव फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया जा रहा है.
Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …
क्या थी ‘वध’ फिल्म की कहानी?
बता दें कि ‘वध’ (Vadh) की कहानी परफेक्ट क्राइम की तरह थी. कर्ज के बोझ से दबे एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक, जिन्हें बार-बार कर्ज चुकाने के लिए परेशान किया जाता है. उसकी मुश्किलें तब और बढ़ जाती है, जब उसके हाथों से एक शराबी की हत्या हो जाती है. इसके बाद पति-पत्नी मिलकर उस अपराध को छिपाने की कोशिश करते हैं. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत प्रभावित करती नजर आती है, जिसमें संजय मिश्रा के किरदार ने लोगों का दिल जीतने के काम किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

