सैफ अली खान(Saif Ali Khan) मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम(Sanjay Nirupam) ने कहा कि पांच दिनों में इतना फिट कैसे हो सकते हैं? अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब अगर ये मेडिकल चमत्कार है, तो मैं उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दूंगा क्योंकि वे हमारे देश के प्रसिद्ध कलाकार मंसूर अली खान पटौदी के बेटे, करीना कूपर के हसबैंड और तैमूर के पिता हैं.
लीलावती के डॉक्टर्स का चमत्कार- संजय राउत
संजय राउत ने कहा “चाकू कितना भी अंदर घुसा हो आदमी जिंदा है. अपने पैरों पर चलकर घऱ जा रहा है. ये हमारे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने चमत्कार किया है, ऐसा मुझे लगता है.”
संजय निरुपम ने क्या कहा था?
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मंगलवार को सैफ अली खान की फिटनेस पर सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही इतने फिट कैसे रहे? निरुपम ने अपने पूर्व अकाउंट पर सैफ का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पूछा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है.”
सैफ अली खान को आराम की जरूरत
डॉक्टरों ने अभिनेता को बताया कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम की जरूरत है. इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और उसके फ्लोर डक्ट को जालीसे ढक दिया है. जिस इमारत में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी बारहवीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से बंद कर दिया गया है. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई, ताकि पूरी घटना को समझा जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक