लखनऊ. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने बीजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए गठबंधन तोड़ने की भी बात कही थी. अब बीजेपी से नाराजगी के बीच कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की है.
इस मुलाकात से यूपी की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि संजय निषाद ने इस मुलाकात को महज एक शिष्टाचार करार दिया है. उन्होंने एक्स पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ‘आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की समृद्धि, विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संयुक्त प्रयास से हमें देश में अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाना है.’
इसे भी पढ़ें : ‘सरकार की नाकामी की वजह से…’, अखिलेश ने BJP पर जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा जाए तो खुशी आए
इधर ब्रजेश पाठक ने भी मुलाकात की तस्वीर साझा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘आज आवास पर मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. संजय निषाद जी से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश की समृद्धि, विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. आज का नया उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संयुक्त प्रयास से हमें देश में अपने प्रदेश को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाना है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें