उत्तर प्रदेश शासन ने लोक निर्माण विभाग में संजय प्रताप सिंह को प्रमुख अभियंता (विकास) और विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही उन्हें प्रमुख अभियंता (परिकल्पना और नियोजन) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इस पद पर पहले योगेश पवार थे, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए. जिसके बाद संजय प्रताप को ये जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें : ‘यूपी के गौरव’ का सम्मान करेगी योगी सरकार, विश्व दिव्यांग दिवस पर होगा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह

इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता स्तर-2 (सिविल) के पद पर कार्यरत मुकेश चंद्र शर्मा को प्रमुख अभियंता के पद पर नियमित प्रोन्नति दी गई है. अब वे प्रमुख अभियंता के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.