Sanjay Raut On Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे और उसके बाद उनकी मीडिया से दूरी ने पूरे मामले को सस्पेंस में डाले हुए है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद अचानक गायब हो गए। उनके इस्तीफे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। अब इसे लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। राउत ने र्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदा स्थिति और पते की जानकारी मांगी है। राउत ने लेटर में सवाल उठाया है कि आखिर धनखड़ साहब कहां हैं? साथ ही कहा कि सुनने को आया है कि जगदीप धनखड़ को उनके घर में कैद किया गया है।
राउत ने पत्र में लिखा- हमारे उपराष्ट्रपति (जगदीप धनखड़) के साथ आखिर हुआ क्या है? वे कहां हैं? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वे सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों का सच जानने का अधिकार है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में अफवाहें फैल रही हैं कि धनखड़ को उनके घर में कैद कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई जा रही है। 2 दिन पहले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा था कि पहली बार है जब ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में सुना है।

दरअसल, धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, विपक्ष के कई नेताओं ने इस इस्तीफे पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उन्हें कुछ राजनीतिक मतभेदों के चलते मजबूरन पद छोड़ना पड़ा होगा।
कुछ सांसद कोर्ट जाने पर विचार कर रहे
राउत ने यह भी कहा कि राज्यसभा के कुछ सदस्य सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दाखिल करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि धनखड़ की मौजूदगी और सुरक्षा की पुष्टि हो सके। उन्होंने लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पहले मैंने सोचा कि यह जानकारी आपसे लेना उचित होगा। उम्मीद है कि आप मेरी भावना को समझेंगे और धनखड़ साहब की मौजूदा स्थिति, सुरक्षा और सेहत को लेकर सही जानकारी देंगे।
एक दिन पहले कपिल सिब्बल ने भी जताई थी मामले पर चिंता
बता दें कि संजय राउत से पहले शनिवार को राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी धनखड़ के ठिकाने को लेकर चिंता जताई थी। राज्यसभा सांसद चुटकी लेते हुए कहा, हमने तो ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ के बारे में पहली बार पता लगा है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वो धनखड़ की सुरक्षा का ध्यान रखें।
सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- हमने तो ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ के बारे में पहली बार पता लगा है। सिब्बल ने बताया, मैंने पहले दिन उनके पीएस को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वे (धनखड़) आराम कर रहे हैं। उसके बाद से कोई बातचीत नहीं हुई। ना उनकी लोकेशन का पता है, ना कोई आधिकारिक सूचना मिली है। सिब्बल ने पूछा कि ऐसे में अब हमें क्या करना चाहिए? क्या हमें हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करनी पड़ेगी? सिब्बल ने कहा कि धनखड़ हमारे करीबी दोस्त रहे हैं और उन्होंने कई केस साथ में लड़े हैं. अगर हमें एफआईआर दर्ज करानी पड़े तो यह अच्छा नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक