Sanjay Raut Attack On Eknath Shinde: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता (UBT) संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा वार किया है। राउत ने शिंदे गुट को चुराया हुआ दल करार देते हुए सामना में लेख के जरिए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सिम्बल और बहुमत की सुनवाई से पहले वे दिल्ली अपने मालिकों के पास भाग जाते हैं। अब एकनाथ शिंदे के पैर लड़खडाने लग गए हैं, इसलिए वे बार-बार दिल्ली भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे की पार्टी अब पूरी तरह भाजपा का अंग वस्त्र बन चुकी है। राऊत ने कहा कि शिंदे की राजनीति दिल्ली से शुरू होती है और वहीं पर खत्म होती है।
राउत ने दावा करते हुए लिखा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे से पार्टी और बहुमत दोनों चुराए हैं। संजय राउत ने शिवसेना के अस्तित्त्व को लेकर लिखा कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की सौ पीढ़ियां भी नहीं चुरा सकतीं। यही नहीं राउत ने शिंदे गुट को ‘चुराया हुआ’ बताते हुए शिवसेना की असली विरासत को बचाने का संकल्प जताया है।
संजय राऊत ने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के चुनाव चिन्ह और पार्टी के हक पर सुनवाई नजदीक आती है, वैसे ही एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा शुरू हो जाता है। सवाल यह है कि वे दिल्ली जाकर किसके इशारे पर बैठकें करते हैं? राऊत ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट की हर राजनीतिक रणनीति अब दिल्ली से तय होती है। महाराष्ट्र की राजनीति पर उनका नियंत्रण नाम मात्र का रह गया है। शिंदे अब दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं। राऊत ने आगे कहा कि शिवसेना का असली वारिस महाराष्ट्र की जनता तय करेगी, न कि दिल्ली में बैठी कोई पार्टी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने पहले सहयोगियों को खत्म किया, अब वे शिंदे गुट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
शिंदे गुट की बीजेपी में विलय की नौबत
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर राउत ने शिंदे पर 50-50 सीट फार्मूले पर जोरदार हमला बोला कि एकनाथ शिंदे के पास मुंबई में क्या है? बीजेपी उन्हें इतनी सीटें कभी नहीं देने वाली। यही नहीं राउत ने दावा किया कि शिंदे गुट के पास अब कोई ‘पार्टी’ बची ही नहीं है, और अंततः उन्हें अपना गुट बीजेपी में विलय करना पड़ेग। शिंदे गुट अब बीजेपी का अंगवस्त्र है मात्र। संजय राउत ने शिंदे की बयानबाजी को ‘बेडूक’ (ढोल-नगाड़े जैसी) बताते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की बेडूक अब शुरू हो गई है. अब अदालत को न्याय करना होगा। उन्होंने जोड़ा कि मोदी-शाह के सामने शिंदे जितनी भी छाती ठोकते हों, लेकिन अंदर की चर्चाएं सबको पता हैं।
फलटण दौरे पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र के फलटण दौरे पर संजय राउत ने इसे ‘निर्जला पणा’ (बिना आत्मा का दिखावा) कहा। उन्होंने कहा कि जो खुद को गृहमंत्री मानते हैं (इशारा अमित शाह की ओर), उनके मन में कुछ और चल रहा है, इसलिए मंच साझा नहीं किया गया।
शिखर सम्मलेन में मोदी के न जाने पर कटाक्ष
संजय राउत ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि मोदी जी तो बहुत महत्वपूर्ण विदेशी दौरे करते हैं, तो उन्हें इस शिखर सम्मेलन में भी उपस्थित रहना चाहिए था. लेकिन उन्हें बिहार का चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण लग रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

