Sanjay Raut praised CM Fadnavis: बीएमसी चुनाव (BMC elections) में बीजेपी (BJP) ने सहयोगी शिवसेना के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद मुंबई के मेयर (Mumbai Mayor) पद को लेकर सियासी हलचल तेजी से बढ़ रही है। मुंबई मेयर को लेकर बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट में अभी भी पेंच फंसा हुआ है। शिवसेना ने अपने पार्षदों को 5 स्टार होटल में रखा है, जिससे हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाओं पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ कर मामले को और अधिक राजदार बना दिया है।
संजय राउत ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश यात्रा के दौरान भव्य स्वागत होता है। वैसे ही सीएम देवेंद्र फडणवीस को मिल रहा है। ये बेहद खुशी की बात है।
बता दें कि महानगरपालिका चुनावों में प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का यह विदेश दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि फडणवीस का सफर अब दिल्ली में सर्वोच्च पद की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फडणवीस के विदेश दौरे को लेकर संजय राउत ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह विदेशों में भव्य स्वागत किया जाता है, ठीक उसी प्रकार का आत्मीय और सम्मानजनक स्वागत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में होना हर मराठी मानुस के लिए गर्व और खुशी की बात है।
मराठी परंपरा के मुताबिक भव्य स्वागत
बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख पहुंचे। इस दौरान उनका मराठी परंपरा के मुताबिक भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक वेशभूषा और मराठी संस्कृति के बीच हुए इस स्वागत के लिए फडणवीस ने मराठी समुदाय का आभार जताया। इस मौके पर महाराष्ट्र का राज्यगीत भी प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भावनात्मक हो उठा।
चुनावों में मिली प्रचंड जीत पर बधाई
ज्यूरिख के बाद दावोस में भी मराठी भाषिक नागरिकों ने सीएम फडणवीस का स्वागत किया। यहां पहुंचने पर स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और किंजारापू राम मोहन नायडू ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न महानगरपालिका चुनावों में मिली प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी।
29 नगर निगमों में से 25 में जीत
बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 15 जनवरी को हुए चुनाव में 29 नगर निगमों में से 25 में जीत हासिल की, जिसमें मुंबई भी शामिल है। पार्टी 17 महानगरपालिकाओं में अपने दम पर मेयर बनाने के लिए तैयार है, जो इसके शहरी जनाधार के विस्तार को दर्शाता है। इन परिणाम को 2024 के अंत में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनकी प्रमुख चुनावी सफलता मानी जा रही है और इसे उनके नेतृत्व का समर्थन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


