प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को नागपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने RSS के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी और संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की. इसके बाद दीक्षा भूमि में बाबा साहेब को भी किया नमन किया. इस बीच प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान सामने आया है. शिवसेना सांसद ने दावा किया है कि PM मोदी सिंतबर में रिटायरमेंट लेने वाले है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि संघ अगले पीएम और बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव करेगा. संजय राउत ने कहा कि इस बार मोदी जी मोहन भागवत जी को बताने गए थे कि टाटा-बाय-बाय अब मैं जा रहा हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे को लेकर संजय राऊत ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा और उसका फैसला संघ करेगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी संघ फैसला करेगा. उन्होंने कहा, यह साफ दिख रहा है कि संघ जिसे चाहता है वह बीजेपी अध्यक्ष पद पर आएगा. करीब 10 साल बाद मोदी का नागपुर जाकर सरसंघचालक से मिलना कोई साधारण बात नहीं है.’
संजय राउत ने आगे कहा,‘ पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद आरएसएस मुख्यालय गए थे. उन्होंने कहा, मेरी जो जानकारी है कि पिछले 10-11 सालों में मोदी जी कभी वहां नहीं गए. इस बार मोदी जी बताने के लिए गए थे कि वे मोहन भागवत जी से कहने जा रहे हैं कि वे टाटा-बाय-बाय कर रहे हैं.’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘अब दो बातें हैं जो मैंने आरएसएस के बारे में समझी हैं. पहला, संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है. दूसरा, अब मोदी जी का समय खत्म हो चुका है और वे देश में बदलाव चाहते हैं.’
फडणवीस ने दिया जवाब
सजंय राउत के आरोपों का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिया है. सीएम फडणवीस ने कहा, ‘देखिए, मोदी जी अभी 2029 के पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा, ये मुगलों में होता है कि पिता जिंदा है और बेटा राजा बनता है. जहां तक मेरा नाम का सवाल है में किसी पीएम की रेस में नहीं हूं.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक