महाकुंभ (Maha Kumbh)को लेकर दिए बयान पर शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी राज ठाकरे (Raj Thackeray) के समर्थन में नजर आ रही है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनके बयान पर कहा जब कुंभ चल रहा था तो ऐसा रिपोर्ट क्यों आया था, वह रिपोर्ट पढ़ा जाना चाहिए जिसमें कहा गया था कि पानी खराब है. इसके लिए बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) को कहिए कि एक एसआईटी का गठन कर दें.

शिवसेना नेता संजय राउत ने रिपोर्ट को लेकर कहा कि , क्या आपकी (योगी आदित्यनाथ) पार्टी (बीजेपी) में आपके खिलाफ कोई गंदी राजनीति चल रही है, योगी आदित्यनाथ की राजनीति में मुझे लगता है कि अड़चन डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है.”
कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टी मनाने गई भारतीय छात्रा लापता, चार दिन से कुछ अता-पता नहीं
दरअसल मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुंभ के पानी को गंदा बताया था और कहा कि मैं उस गंगा के गंदे पानी को नहीं छूउंगा जहां करोड़ों नहाए हैं. उन्होंने कहा, “बाला नांदगांवकर वहां का पानी लेकर आए, मैंने कहा मैं नहीं पियूंगा.”, उन्होंने कहा कि कहा था कि, ”अंधविश्वास से लोगों को बाहर निकलना चाहिए. मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छूऊंगा जहां करोड़ों लोगों ने स्नान किया है.”
न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की विमान को बम से उड़ाने की धमकी, बीच रास्ते से वापस मुंबई लौटी फ्लाइट
बीजेपी ने नारे को काट दिया- संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के एक बयान पर कहा, ”महाराष्ट्र में हम लोग एक दूसरे से जब मिलते हैं तो राम-राम करते हैं. ‘जय श्री राम’ ये लेकर आए हैं. ये देश का बंटवारा करना चाहते हैं. ये लोग देश में दंगे कराना चाहते हैं. देश में जिस तरह का महौल बनाया जा रहा है ऐसे में उद्धव ठाकरे ने जो कहा वो बिल्कुल सही है. आप राम-राम की जगह ‘जय श्री राम’ लेकर आए. राम-राम गरीबों का नारा है, आपने उस नारे को काट दिया.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक