शिवसेना-UBT के राज्यसभा सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) ने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा से अंधश्रद्धा के खिलाफ रहा है और हम एक प्रोग्रेसिव देश रहे हैं, लेकिन अचानक राजनीति में अंधविश्वास आ गया है. हमने एकनाथ शिंदे(Eknaath Shinde) के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई कहानियां सुनी हैं कि कामाख्या मंदिर में जाना, उसको काटना, इसको काटना. और रही बात वर्षा बंगले की. अब जब देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री चुने गए हैं, वर्षा उनका औपचारिक निवास स्थान है, जिसमें लोग रहना चाहते हैं और जाने से डरते हैं.

हरियाणा में बदल रही फिजाः अनिल विज का सीएम सैनी के खिलाफ बगावती तेवर… बोले- मंत्री पद छीन लो, गाड़ी भी ले लो लेकिन मेरी विधायकी कोई नहीं…?

संजय राउत ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस बात की जांच करनी चाहिए कि मुख्यमंत्री वर्षा में जाने से क्यों डरते हैं. एक फिल्म आई थी 2 गज जमीन के नीचे. 2 फूट जमीन के अंदर क्या है. जांच करनी चाहिए. राम गोपाल वर्मा को वहां जाकर फिल्म बनानी चाहिए. हम भी सुनते हैं, क्या कर सकते हैं.”

इसके अलावा, बजट को लेकर उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये का फायदा लेने के लिए उतनी आय भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से सरकार में रही है, मैं ऐसे नेताओं के नाम दे सकता हूं जिन्होंने बेहतरीन बजट दिए. आप ढोल मत बजाएं, कल कुंभ जाएं, दिन भर नहाएं और टीवी पर भी दिखना चाहिए.

नाबालिग लड़कियों ने खुद के गैंगरेप की रची झूठी कहानी, पोल खुलने के बाद पुलिस भी रह गई हैरान

साथ ही, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह 5 तारीख को कुंभ में डुबकी लगाएंगे और दिल्ली की जनता इसी आधार पर वोट देगी, अगर लोग इसी आधार पर वोट देंगे तो देश का लोकतंत्र खतरे में होगा. मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने पिछले दस वर्षों में उत्कृष्ट काम किया है, इसलिए AAP को वोट मिलना चाहिए और सत्ता में आना चाहिए.

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में कुली ने किया महिला से बलात्कार, आरोपी कुली गिरफ्तार

यही नहीं, संजय राउत ने हिंदी को लेकर सुरेश गोपी के बयान पर कहा कि मैंने उनका बयान सुना, हम सब चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदाय आगे बढ़े, मैं उच्च जाति पर बात नहीं करूंगा, जाति के आधार पर किसी को मंत्रालय देना सही नहीं, कोई भी विकास कर सकता है.