Maharashtra News: संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की घटना पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर केस और मुंबई (Mumbai) कांग्रेस (Congress) ऑफिस पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की है. सांसद राउत ने संसद परिसर की घटना को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है. संजय राउत ने कहा, “मेरे सामने राहुल गांधी पार्लियामेंट के अंदर चले गए थे. उस वक्त सांसदों की बेस्ट परफॉर्मिंग एक्टिंग हम लोगों ने देखी. ऐसी एक्टिंग जिंदगी में कभी नहीं देखी थी.” इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा, “पीएम मोदी खुद इतने बड़े एक्टर हैं तो उनकी टीम भी वैसी ही होगी ना.”

गृह मंत्री अमित शाह का आंबेडकर पर बयान के वायरल हो रहे वीडियो को PIB ने क्या बताया, देखें Video

उन्होंने कहा कि मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर हुआ हमला संसद में हुए कथित हमले से ज्यादा गंभीर है. मुंबई में कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने मुंबई में कांग्रेस ऑफिस पर हमला किया. अगर राहुल गांधी पर दर्ज हुए केस और इस केस की तुलना की जाए तो मुंबई वाला मामला ज्यादा सीरियस है.

रूस में 9/11 जैसा बड़ा हमला, कजान शहर की 3 इमारतों पर ड्रोन अटैक

राहुल गांधी पर हुए FIR पर बोले राउत

संसद परिसर में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना पर राहुल गांधी पर बीजेपी द्वारा कराए गए FIR पर संजय राउत ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “संसद के लीडर ऑफ अपोजिशन के खिलाफ किस प्रकार के केस दर्ज कराए जा रहे हैं, आप खुद देखिए. खैर जाने दो, राहुल गांधी डरने वाले आदमी नहीं हैं. हम सब उनके साथ खड़े हैं.”

Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, लाखों के घोटाले का है आरोप, जानें क्या है मामला

मंदिर खोजने का चल रहा नाटक- संजय राउत

देश में कई जगहों पर पुराने मंदिरों को खोज कर बाहर निकाले जाने को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मंदिर छुपा दिए गए थे. इस घटना को लेकर बीतें दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने असहमति जताई थी. इसे लेकर अब संजय राउत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “मैं मोहन भागवत के बयान से सहमत हूं. रोज मंदिर खोजने का जो नाटक चल रहा है, इससे देश को खतरा है.” 

PM मोदी की कुवैत यात्रा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- मणिपुर के लोग इंतजार करते रह गए और PM कुवैत चल दिए…

विभागों के बंटवारे पर संजय राउत ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र में मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे पर संजय राउत ने महायुति पर सवाल उठाए है. शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “सरकार में क्या हो रहा है, यह समझना मुश्किल है. महायुति सरकार बन गई है लेकिन अभी तक कोई पोर्टफोलियो आवंटित नहीं किया गया है. कानून और व्यवस्था के बहुत सारे मुद्दे हैं. कौन जवाबदेह है? इतना बहुमत होने के बावजूद इतनी देरी क्यों हो रही है?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m