शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP, लालबागचा राजा को भी गुजरात ले जा सकती है. उन्होंने BJP पर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तोड़ने के आरोप भी लगाए. महाराष्ट्र में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, और शिवसेना (UBT) ने चुनाव कराने की चुनौती दी है.

राउत ने कहा, “BJP कुछ भी कर सकती है. लालबागचा राजा का बड़ा नाम है, लोग दूर-दूर से आते हैं. हो सकता है, वे इसे गुजरात ले जाने का प्रस्ताव रखें. ये लोग महाराष्ट्र को अपना दुश्मन मानते हैं और मुंबई को लूटना चाहते हैं.”

राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसते हुए कहा कि अगर फडणवीस 100 बार जन्म लें, तब भी वे यह नहीं समझ पाएंगे कि शरद पवार के दिमाग में क्या चल रहा है. यह टिप्पणी फडणवीस के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि शरद पवार ने 2019 के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए तीन-चार नाम सुझाए थे, लेकिन उद्धव ठाकरे उनमें शामिल नहीं थे.

राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर राजनीतिक दलों और उनके परिवारों के बीच विभाजन की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. यह आरोप अजित पवार के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि समाज उन लोगों से नफरत करता है, जो अपने परिवार तोड़ते हैं. अजित पवार ने यह टिप्पणी गढ़चिरौली की एक रैली में की थी, जहां उन्होंने शरद पवार की पार्टी में शामिल होने से धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री को हतोत्साहित करने की कोशिश की.

राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों और परिवारों को तोड़ने का काम मोदी और शाह ने किया है. उन्होंने ही शिंदे और अजित पवार को अलग किया. ये लोग खुद स्वीकार करें कि उन्हें धमकाया गया या प्रलोभन देकर उनकी पार्टियों से अलग किया गया.”

इसके साथ ही, राउत ने मणिपुर में हो रही हिंसा पर भी अमित शाह की आलोचना की और कहा कि शाह मुंबई में गणेश मंडलों का दौरा कर रहे हैं, जबकि उन्हें मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए. मणिपुर में हो रही हिंसा में पिछले पांच दिनों में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और 15 से ज्यादा घायल हुए हैं.