महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) शरद गुट के सांसदों का बीजेपी के संपर्क में हाेने के दावे को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने NCP नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा कि केन्द्र में मंत्री बनने के लिए अजित पवार (Ajit Pawar) गुट ये कर रहा है. अभी उनके पास सिर्फ एक सासंद है. मंत्री बनने के छह सांसद चाहिए इसलिए प्रफुल्ल पटेल पार्टी को तोड़कर मंत्री बनना चाहते है.
बीतें दिनों बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने यह दावा किया था कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के कुछ सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और वो इस्तीफा दे सकते हैं. दरेकर ने कहा कि, ”महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन) के विधायक वहां चुने गये हैं जहां महाविकास अघाड़ी (MVA) के सांसद हैं, खासकर जहां शरद पवार के सांसद हैं.” अब बीजेपी के नेता के इस दावे पर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. इस दावे पर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अजित पवार की पार्टी के पास अभी सुनील तटकरे के रूप में सिर्फ एक संसद है. मंत्री बनने के लिए छह सांसद चाहिए, इसलिए यह सारा कवायद प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं. संजय राउत ने कहा, “शरद पवार ने मेहनत करके सांसदों को जिताया है. यह सरकार तोड़ने में लगी है. प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं. शरद पवार की विचारधारा बीजेपी और आरएसएस से मेल नहीं खाती है. शरद पवार और हम लोग साथ हैं.”
गाैरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर हुए चुनाव में एनसीपी 41 सीटें जीती थीं. उन्होनें 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं शरद पवार की पार्टी को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा और वो केवल 10 सीटें ही जीत सकी थी.
वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले राउत
शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मोदी सरकार यह अपने स्वार्थ के लिए कर रही है. मुझे नहीं लगता है कि पीएम मोदी 2029 तक पीएम रह पाएंगे. यह सरकार जम्मू-कश्मीर और बीएमसी का चुनाव नहीं करा पाती. पीएम मोदी केवल आपनी बात करते हैं. किसी की सुनते नहीं है.”
मस्जिद में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है या नहीं? सुप्रीम आज करेगा फैसला
बता दे कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद भी विभागों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है. महायुति के तीनों दलों बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना सभी की निगाहें इस पर ही टिकी हैं. ऐसे में विभाग बंटवारे को लेकर अजित पवार ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि दो दिनों में विभागों के बंटवारे का एलान किया जा सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक