उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां अपने जोरों पर है. NDA और INDIA अलायन्स जोर शोर से इसकी तैयारियों में लगा है। इस बीच विपक्षी गठबंधन INDIA ने आज (8 सितंबर) अपने सांसदों के लिए मॉक पोल आयोजित किया. यह अभ्यास दोपहर 2:30 बजे पुराने संसद भवन में होगा, जिसमें सभी सांसदों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

इस मॉक पोल का उद्देश्य सांसदों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराना और वास्तविक मतदान के दौरान किसी भी गलती से बचाना है. इससे पहले एनडीए के सांसदों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अभ्यास किया था. वहीं राज्यसभा सांसद व शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया, “अगर भाजपा के पास बहुमत है, तो विपक्षी दलों से वोट मांगने की क्या ज़रूरत है? क्या शिवसेना के वोटों के बंटवारे का डर है?” राउत ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना है.

अंतरात्मा की आवाज को सुन कर मतदान करें- संजय राउत

संजय राउत का कहना है कि कल एनडीए के लिए भी मॉक पोल हो गया, खुद पीएम भी मॉक पोल में बैठे थे, आज हम यानी विपक्षी दल मॉक पोल करेंगे, देश के जो सांसद होते हैं उनको भी मॉक पोल की जरूरत पड़ती है, एक अच्छा चुनाव हो रहा है, और बात ऐसी है कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, उपराष्ट्रपति पद संवैधानिक पद है और हमारे उम्मीदवार जस्टिस बी. सुधर्शन रेड्डी का और हमारा आह्वान है कि ये जो मतदान सांसद करेंगे वो राष्ट्र हित के लिए होना चाहिए, संविधान बचाने के लिए होना चाहिए, देश और हमारी अंतरात्मा की आवाज को सुन कर हमारे सांसदों को मतदान करना चाहिए.

..तो वोट मांगने की क्या जरूरत है?

राऊत ने कहा, “बीजेपी ने बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों को तोड़ दिया. उन्होंने करोड़ों में विधायक और सांसद खरीदे और अब वे उन्हीं पार्टियों से वोट मांग रहे हैं.

संजय राउत ने भी यही सवाल उठाया कि अगर आपके पास बहुमत है, तो वोट मांगने की क्या जरूरत है? क्या डुप्लीकेट शिवसेना के वोट बंटने का डर है.

वोट क्यों बंटेंगे?

“चूंकि उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, इसलिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेचैनी है. बालासाहेब ने प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था, क्योंकि वे मराठी थीं. भाजपा को डर है कि आंध्र-तेलंगाना के सांसद भी यही रुख अपनाएंगे. संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी द्वारा बनाए गए माहौल के कारण क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है.

भारत-पाकिस्तान मैच में भाजपा नेताओं का पैसा

 संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, “अमित शाह का बेटा क्रिकेट का मास्टरमाइंड है. इस मौके पर भाजपा की देशभक्ति का ढोंग उजागर हो गया है.”

अगर ये मैच महाराष्ट्र या देश में होते तो हमारी शिवसेना उनमें बाधा डालती. संजय राउत ने कहा, “अगर हिम्मत है तो ये मैच महाराष्ट्र या देश में करा लो. फिर हम तुम्हें दिखा देंगे. तुम्हारे पास ताकत नहीं है, तुम कमियां ढूंढ़ रहे हो. क्योंकि इसमें तुम्हारा पैसा लगा है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m