रायपुर. प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मी बहाल हो चुके हैं, सिवाय शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा संजोयक संजय शर्मा को छोड़कर. शिक्षाकर्मी नेता संजय शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी भी बहाली के आदेश का इंतज़ार है. संजय शर्मा को आंदोलन के दौरान सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया था. गौरतलब है कि संजय शर्मा का संगठन प्रदेश में सबसे बड़ा शिक्षाकर्मियों को संगठन है.

संजय शर्मा को 4 दिसंबर को बर्खास्त किया गया था. लेकिन उन्हे इस आदेश की कॉपी 11 दिसंबर को मिली. 5 दिसंबर को उन्होंने स्कूल ज्वाइन कर लिया था और 11 दिसंबर को आदेश मिलने के बाद उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया. संजय शर्मा का कहना है कि प्रदेश के जितने भी शिक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी उसे निरस्त कर दिया गया है. केवल उन्हें ही कार्रवाई निरस्त करने का इंतज़ार है.

गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षाकर्मियों ने 15 दिन तक हड़ताल करने के बाद 4 दिसंबर को अपनी हड़ताल वापस ले ली थी. हड़ताल के दौरान हर ज़िले में बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी हटाए गए थे. इसके बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाईयां निरस्त करने का आदेश दिया. धीरे-धीरे सभी शिक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाईयां निरस्त हुईं. लेकिन संजय शर्मा अभी भी इंतज़ार कर रहे हैं.