नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने हिरासत को सात मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह को भी कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी भी न्यायिक हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.
सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी ने बाद में उन्हें 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जब सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे.
बता दें, सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को शराब नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. ईडी ने बाद में उन्हें 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जब सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे.
वहीं इस मामले में आप के दूसरे नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. ईडी ने कोर्ट को बताया था कि संजय सिंह दिल्ली की आबकारी नीति में शराब समूहों से रिश्वत वसूलने की साजिश का हिस्सा थे.