दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी के लिए लोग तरस रहे हैं और इस मुद्दे पर राजनीतिक दल सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक बार फिर दिल्ली में पानी के संकट को भाजपा द्वारा प्रायोजित बताया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि BJP की हरियाणा सरकार दिल्ली के हक का पानी नहीं दे रही है.
संजय सिंह ने कहा, ‘ इतिहास में पहली बार अब थक हारकर एक कैबिनेट मंत्री शुक्रवार से अनशन पर बैठक रही हैं. इसलिए इंडिया गठबंधन के दलों से भी अनुरोध है कि वह हमारे हक में लड़ाई में सहयोग करें. अगर कहीं पर हमारा दोष है तो हमे संजा दें, लेकिन दिल्ली के लोगों के हक के लिए आंदोलन में सहयोग करें.’
इस भीषण गर्मी में पानी रोकना कितना बड़ा गुनाह है? मैं प्रधानमंत्री ने पूछना चाहता हूं कि आखिरकार दिल्ली के लोगों को गुनाह क्या है, उन्होंने 7 की 7 सीट भाजपा को जिताने का काम किया है तो फिर जनता को किस बात की सजा दी जा रही है.
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने साल 2014 में दिल्ली की 7 सीटें आपको दी. 2015 में अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद आपको कई योजनाएं दीं. लेकिन आपने अरविंद केजरीवाल को पकड़ कर जेल में डाल दिया. दिल्ली के लोगों को कष्ट हुआ लेकिन एक बार फिर दिल्ली के लोगों ने 7 की 7 सीटें आपको जीता दीं. आखिर दिल्ली वालों की गलती क्या है. BJP के कोई मंत्री या नेता यह नहीं कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार कम से कम दिल्ली के हक का पानी तो दिल्ली को दे.
संजय सिंह ने कहा कि 4 जून को 7 सीटें जीतने के बाद BJP सरकार ने पहला काम यह किया कि दिल्ली का पानी रोक दिया गया. BJP के लोग काफी क्रूर हैं . संकट के समय ये लोग कैसा काम कर रहे जहां पानी की सप्लाई हो रही है वहां पाइपलाइन तोड़ रहे हैं. जहां पानी की सप्लाई की व्यवस्था हो रही है वहां जाकर ऑफिस तोड़ रहे हैं. BJP से मैं कहना चाहता हूं कि अगर प्रदर्शन करना है तो जाकर हरियाणा में करें और बीजेपी के दफ्तर के सामने करें. वो जाकर दिल्ली की हक का पानी ले आएं.
उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर हमसे कोई गलती है तो हमें सजा दें लेकिन दिल्ली के हक के लिए वो हमारे साथ आएं और आतिशी के इस अनशन में हमारा सहयोग करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक