आप सांसद संजय सिंह स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे. मंगलवार को संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता की. संजय सिंह के साथ DCW की एक सदस्य भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं. वहां से निकलने के दौरान संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

संजय सिंह ने माना कि स्वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के निजी सहायक ने अभ्रदता की. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय करार दिया था.

संजय सिंह ने क्या कहा?

मालीवाल द्वारा केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य पर हमले का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे. सिंह ने कहा कि यह एक अत्यधिक निंदनीय घटना है और आम आदमी पार्टी इस घड़ी में मालीवाल के साथ एकजुटता से खड़ी है.

उन्होंने कहा, “कल सुबह स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम (बैठक) में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह बेहद निंदनीय घटना है “

महिला आयोग का बयान

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने X पर एक पोस्ट में स्वाति मालीवाल की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आवाज उठानी चाहिए. “मैं स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं…उन पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वह आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पा रही हैं. साहसी बनिए स्वाति, बोलिए.”