आम आदमी पार्टी ने आतिशी का अनशन खत्म करा दिया है. आप नेता संजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने साफ कहा है कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया तो उनकी जान पर खतरा हो सकता है. ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और सभी नेताओं ने विचार विमर्श कर उनके अनशन को भी खत्म करने का फैसला किया.

आतिशी दिल्ली के जल संकट को लेकर 5 दिनों से अनशन पर बैठी थीं. इस दौरान लगातार उनके शुगर लेवल और BP की जांच की जा रही थी. बताया जा रहा है कि सोमवार रात उनका शुगर लेवल गिरकर 36 तक पहुंच गया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

वह फिलहाल ICU में हैं. संजय सिंह ने कहा कि इसी के साथ हमने अनशन पर भी विराम लगाने का फैसला किया है लेकिन जल संकट को लेकर लड़ाई जारी रहेगी.

PM मोदी को लिखेंगे चिट्ठी

संजय सिंह ने कहा कि जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेगी और इस समस्या को जल्द सुलझाने की और दिल्ली के हक का पानी दिलवाने की अपील करेंगी. इस बीच हमारा एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मिला था और उनसे कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने में मदद करें. इसके बाद उन्होंने उसी दिन शाम 4 बजे हरियाणा के CM से बात की और आश्वस्त किया दिल्ली को पानी मिलेगा. ऐसे में इन सब स्थितियों को देखते हुए अनशन की लड़ाई खत्म की जा रही है लेकिन सभी विपक्षियों को लामबंद कर संसद में पानी के मुद्दे को उठाया जाएगा.

हरियाणा पर लगाया पानी रोकने का आरोप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली वालों के हक पानी रोक रही है जिसके चलते दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया है. इसके चलते हर दिन लगभग 28 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. दिल्ली को 3 गुना ज्यादा आबादी हो जाने के बावजूद साल 1994 में हुए समझौते के तहत पानी दिया जा रहा था. लेकिन अब उसमें भी कटौती की जा रही है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 12 हजार किलोमीटर पानी की नई Pipeline बिछाई. कैनाल को पक्का कराने के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए. दिल्ली के लोगों को पानी देने के लिए AAP की सरकार ने सभी प्रयास किए हैं. दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में 7 सांसद BJP के जिताए और BJP की सरकार ने दिल्लीवालों के हक़ का पानी ही रोक दिया.

वहीं, पार्टी के राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की लड़ाई नहीं है. बल्कि दिल्ली के लोगों के हक की लड़ाई है. जब भीषण गर्मी में लोगों को पानी पिलाया जाता है. जगह-जगह प्याऊ लगाए जाते हैं. ऐसे वक्त पर हरियाणा सरकार दिल्ली के लोेगों को पानी के लिए तरसा रही है और केंद्र सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है.