दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह ट्रायल कोर्ट का आदेश है, मुझे लगता है कि उसको देखने के बाद हाईकोर्ट भी यह देखेगा. BJP वालों को शर्म करना चाहिए, आपने ED को दौड़ा दिया.
संजय सिंह ने कहा कि BJP को अरविंद केजरीवाल से माफी मांगना चाहिए. ED चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा जाए. 2 साल बीत गए गोवा चुनाव में कौन सा पैसा इस्तेमाल हुआ, ED यह बता नहीं पाई. ED की मंशा पता चलती है. चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया जाता है. अरविंद केजरीवाल का नाम CBI के FIR में नहीं था.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी. वहीं आज फिलहाल उनकी रिहाई पर रोक लगा दी गई है. आज सुनवाई के दौरान ED के वकील एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि हमें दलील रखने का मौका नहीं मिला. वहीं इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि आपने कल 7 घंटे अपना पक्ष रखा. संयम से कुछ बातें माननी भी चाहिए.
इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि ED की याचिका पर सुनवाई होने तक ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को प्रभावी नहीं माना जाएगा. इसका मतलब ये है कि हाई कोर्ट का जब तक फैसला नहीं आ जाता तब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा.