भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार, 9 सितंबर की सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने समर्थन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह(Sanjay Singh) ने कहा “राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देंगे। लोकसभा और राज्यसभा के सभी आप सांसद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे।”
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर AAP सांसद संजय सिंह ने साफ किया कि उनकी पार्टी में ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है। संजय सिंह ने कहा: “यह तो पार्टियों को ही चेक करना पड़ेगा कि किस पार्टी में इसकी संभावना है। हमारी पार्टी में तो ऐसी कोई संभावना नहीं है। न हम अपने किसी सांसद पर संदेह कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सभी वोट बी. सुदर्शन रेड्डी को ही पड़ेंगे।” यानी AAP ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को एकजुट होकर समर्थन देगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच क्रॉस वोटिंग की आशंका पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में इस तरह की कोई संभावना नहीं है। “क्रॉस वोटिंग का एक उदाहरण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में देखने को मिला था, जब BJP के लोगों ने ही क्रॉस वोटिंग कर दी थी। उन्होंने PM मोदी और अमित शाह के चहेते उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट कर दिया था। अगर ऐसा कुछ होता है तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं।”
‘चुनाव का बहिष्कार यानी BJP का समर्थन’
उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान कुछ दलों के वॉकआउट करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने शिरोमणि अकाली दल को सीधे-सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने कहा “चुनाव का बहिष्कार करना मतलब बीजेपी को समर्थन देना है। अब पूरा पंजाब और पूरा देश जान गया है कि ऐसे वक्त में जब पूरा राज्य त्रासदी से गुजर रहा है, तब अकाली दल बीजेपी के साथ खड़ा है। यह तो पूरे देश ने देख लिया कि इनका क्या मिला-जुला खेल है। बाहर खिलाफत में बोलते हैं और अंदर-अंदर समर्थन देते रहते हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक