शिवम मिश्रा. रायपुर. रायपुर पुलिस की कस्टडी में हुई चोरी के एक कथित आरोपी की मौत ने एक बार फिर रायपुर पुलिस सवालों के घेरे में है. पाटन के इस आरोपी की डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
इस मौत के पीछे सामने आ रही कई अलग-अलग बातें
टीआई गोलबाजार के मुताबिक मुताबिक 14 अगस्त की दरमियानी रात आदतन चोर संजय यादव गोलबाजार इलाके में हाथ ठेला चोरी कर रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही, आरोपी की घेराबंदी कर पुलिस कस्टडी में लिया गया था. शातिर आरोपी को थाना ले जाते वक्त, पुलिस पेट्रोलिंग से खुदकर फरार होने का प्रयास किया था. जिससे उसके सर पर गंभीर चोट लगी थी. आरोपी का ईलाज डीकेएस अस्पताल में चल रहा था. जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई.
पत्नी ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी गीता यादव ने पत्रकार वार्ता लेकर रायपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. मृतक की पत्नी का आरोप था कि थाने में गोलबाजार टीआई ने उसे पांच हजार रुपए देकर वहां से विदा कर दिया. साथ ही उसे और जरूरत पड़ने पर पैसा देने की बात कही. उक्त प्रेसवार्ता में पत्नी ने पुलिस पर अपने पति के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था.
गीता के मुताबिक वह पति के साथ मालवीय रोड में कपड़ा खरीदी करने के लिए गई थी. कालीबाड़ी चौक के पास रुपए गुम होने की वजह से संजय उसे फटकार लगाते हुए झगड़ा कर रहा था. इसी बीच पुलिस पेट्रोलिंग वाहन से दो सिपाही उतरे और उसके पति के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा. इसके बाद पुलिस वाले संजय को पैदल साथ लेकर गोलबाजार थाना चले गए. जब वह थाना पहुंची तो संजय को अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली.
जबकि पुलिस की थ्योरी के मुताबिक आरोपी चलती गाड़ी से कुदा था.
आरोप झूठे है- टीआई
गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि महिला का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठा है. पूरे घटनाक्रम को प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है. शातिर आदतन चोर संजय और उसकी पत्नी 14 अगस्त की रात चोरी का प्रयास कर रहें थे. इस दौरान पकड़ाने के बाद संजय चलती पेट्रोलिंग से खुदकर फरार होने का प्रयास किया था. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के खिलाफ पूर्व में मौदहापारा चोरी और टिकरापारा में हत्या के प्रयास की धारा 307 का मामला दर्ज है. संजय यादव की मौत किन कारणों से हुई यह पीएम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा. पूरे मामले की जाँच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Maha Kumbh 2025: ‘सनातन की ध्वजा फैला रहा लल्लूराम डॉट कॉम’, पं. प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ के लिए पूरी टीम को दी बधाई; बोले- 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है…
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा : एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, देखें हादसे की तस्वीरें…
- Bread Pakoda Recipe: ठंड में गरमा गरम चाय के साथ लें चटपटे ब्रेड पकौड़े का मजा…
- T20I के बाद अब टेस्ट को भी अलविदा कहने वाले हैं जडेजा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई हलचल