![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Tv एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) पति आमिर से तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. इन दिनों बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर के साथ उनके अफेयर की चर्चा भी चल रही है. खबर यह भी है की दोनों हाल ही में एक सिक्रेस्ट हॉलिडे Enjoy किए हैं. इस की कुछ तस्वीर सोशल मिडिया में भी नजर आई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-12-at-10.36.11-1024x975.jpeg)
संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) और Harshvardhan Rane का नाम जोड़ा जा रहा है. खबर की मानें तो दोनों काफी समय से साथ है और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने सिक्रेट तरीके से छुट्टियां भी मना ली है, जिसकी पोल सोशल मीडिया में खुल गई है. संजीदा शेख बेटी अयारा के साथ वेकेशन पर गईं. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
एक्टर ने खुद इस वेकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मगर इस बीच फैंस ने हर्षवर्धन की भी ऐसी फोटोज को खोज निकाला, जिसमें बैकग्राउंड एकदम एक जैसा है. इतना ही नहीं, जीप वाली तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लगता है कि दोनों साथ में छुट्टियां मनाने गए थे. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
ऐसे दिया सवाल का जवाब
एक इंटरव्यू में जब संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) से उनके अफेयर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा की मुझे ऐसी खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये तो पत्रकारों का काम है. उनके पास रोजाना की स्टोरी और हैडलाइन देने का टारगेट होता है, जिसे वह इस तरह की खबरें बनाकर पूरा करते हैं. इसीलिए ये उनका काम है और मेरा काम फिल्में करना.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें