लखनऊ. कोर्ट रुम में संजीव जीवा की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. गृह विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक अब कोर्ट में कोई हथियार लेकर नहीं जा सकेगा. गृह विभाग ने आदेश का सख्ती से पालन कराने को कहा है.

दरअसल, कोर्ट में कल गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त QRT तैनात होंगी. कोर्ट में CCTV कैमरे प्राथमिकता पर लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. सभी जिलों में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अब कोर्ट में 71 सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर, 22 इंस्पेक्टर. 240 SI, 522 कांस्टेबल और 1772 हेड कांस्टेबल तैनात रहेंगे. साथ ही अतिरिक्त QRT में 60 उपनिरीक्षक की तैनाती की जाएगी. 112 हेड कॉन्स्टेबल और 256 कांस्टेबल भी तैनात रहेंगे.

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने गुरूवार को यहां योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अधीनस्थ न्यायालय परिसरों में तय मानकों के अनुरूप सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सरकार ने न्यायालय परिसरों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

संजय प्रसाद ने कहा, पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि न्यायालय परिसर में सभी सुरक्षा उपकरण पूर्ण रूप से क्रियाशील अवस्था में रहें और प्रशिक्षित पुलिस कार्मिक न्यायालय परिसर की सुरक्षा में तैनात हों. न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए पास व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षा प्रबन्धों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.

वहीं एसआईटी की टीम लखनऊ कोर्ट परिसर पहुंची. 3 सदस्यीय एसआईटी की टीम कोर्ट परिसर पहुंची. ADG टेक्निकल मोहित अग्रवाल और जेसीपी क्राइम मौजूद हैं. आईजी जोन अयोध्या प्रवीण कुमार भी मौजूद हैं. जीवा हत्याकांड की गठित SIT जांच कर रही है. SIT की टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है. डीसीपी वेस्ट समेत तमाम अफसर मौजूद भी है.