लखनऊ. राजधानी लखनऊ के कोर्ट परिसर में संजीव जीवा हत्याकांड मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. संजीव जीवा की हत्या 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से हुई. यह रिवॉल्वर 5 से 6 लाख रुपए में मिलती है. भारत में ये रिवॉल्वर और कारतूस प्रतिबंधित नहीं है. डेढ़ से दो हज़ार रुपए का इसका एक कारतूस मिलता है.
हत्यारोपी विजय ने एक शार्प शूटर की तरह हमला बोला, जिससे जीवा को पीछे पलटने का मौका भी नहीं मिला. जिसके बाद वह मौके पर ही ढेर हो गया. वहीं, विजय बचने के लिए कोर्ट रूम से बाहर भागा, लेकिन वकीलों ने दौड़ाकर उसको पकड़कर और पीटना शुरू कर दिया. हत्यारोपी को पुलिस ने बढ़ी मुश्किल से बचाया.
गौरतलब है कि गोमतीनगर में दर्ज एक मामले की पेशी में करीब 11 बजे 2 दारोगा, 4 हेड कांस्टेबल और 6 सिपाही संजीव उर्फ जीवा को कोर्ट लेकर आए थे. संजीव के पहुंचने से पहले ही उसकी हत्या करने वाला विजय वकील के भेष में एससीएसटी कोर्ट रूम के बाहर बैठ गया. जहां संजीव के साथ ही आरोपी पीछे से कोर्ट रूम के अंदर गया और मौका मिलते ही जीवा पर कोट में रिवाल्वर निकाल कर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी था. बुधवार को फायरिंग में दो सिपाही और मां-बेटी भी घायल हुईं हैं. जीवा पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे 25 केस थे. सीएम ने एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. एसआईटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने जांच शुरू कर दी है. तीन सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक