मुंबई. देश के जाने-माने शेफ Sanjeev Kapoor को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. Sanjeev Kapoor का YouTube चैनल हैक हो गया है. वहीं, इस बात की जानकारी संजीव कपूर ने खुद ट्विटर पर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा चैनल Sanjeev Kapoor Khazana हैक हो गया है.
बता दें कि Sanjeev Kapoor के इस YouTube चैनल पर 6.82 मिलियन (68 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं. शेफ संजीव कपूर ने अपने YouTube चैनल Sanjeev Kapoor Khazana की शुरुआत 29 जुलाई 2009 में की थी. इस YouTube में वह नए-नए डिस बनाने का वीडियो अपलोड करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – टैक्स-फ्री हो गई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज …
Sanjeev Kapoor Khazana काफी पॉपुलर YouTube चैनल है और उसके 68 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. हैकर ने संजीव कपूर के YouTube चैनल का नाम बदलकर Microstrategy Bitcoin कर दिया है. इसके अलावा तीन लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो अपलोड किए गए हैं, जो Bitcoin से जुड़े हुए हैं. जो अब ठीक हो गया है.
Our YouTube channel Sanjeev Kapoor Khazana has been hijacked. YouTube is resolving this on priority. Sincerely regret the inconvenience.
Thank you for your support.— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) December 22, 2021
संजीव कपूर ने ट्वीट करके कहा कि ‘हमारे यूट्यूब चैनल संजीव कपूर खजाना को हाईजैक कर लिया गया है, YouTube प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान कर रहा है, असुविधा के लिए हृदय से खेद है, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.’
इसे भी पढ़ें – बेटी की ख्वाहिश चाय वाले ने ऐसे की पूरी, दुनिया कह उठी पिता हो तो ऐसा …
वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. 12 दिसंबर को 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर एक ट्वीट किया गया था, जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 BTC खरीदकर लोगों को बांट रही है.’ हालांकि दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. इसके कुछ देर बाद पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक