स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों द्वारा लंबे समय से भारतीय टीम में संजू सैमसन की वापसी की मांग हो रही थी. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार को अपनी भारत की वनडे टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस 17 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है. सैमसन को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर टीम में जगह दी गई है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.

बता दें कि, लगातार मौके नहीं मिलने और निरंतर रन नहीं बनाने के कारण सैमसन को राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था. लेकिन, वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में नए चेहरों के साथ इस विकेटकीपर बल्लेबाज की भी वापसी हुई है. सैमसन ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, लेकिन उसके बाद वह चोटिल हो गए थे. वह आईपीएल 2023 में खेले लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. सैमसन ने आईपीएल के 16वें सत्र में 13 पारियों में 360 रन बनाए. हालांकि, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके का फायदा उठाना चाहेंगे ताकि घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की नजर में जगह बना सके.

गौरतलब है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनका वनडे विश्व कप तक मैच फिट होना मुश्किल है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित विश्व कप से पहले ईशान किशन और सैमसन को पर्याप्त मौका देना चाहते हैं. केएल राहुल की अनुपस्थिति में मिले मौके को सैमसन भुनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने अब तक भारत के लिए 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है. वहीं, इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 301 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन का है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें