Asia Cup 2025: भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 से पहले अपने बल्ले से जमकर आग उगली है. संजू सैमसन ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना रौद्र रूप दिखाया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने तूफानी फिफ्टी जमा दी है. उसे स्क्वाड में जगह मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है. ये वही खिलाड़ी है, जो तीन रोल अदा कर सकता है. बात चाहे विकेटकीपिंग की हो, या फिर पारी का तेज आगाज करने की, या फिर मैच फिनिश करने की, तीनों रोल में यह खिलाड़ी फिट बैठता है. एशिया कप में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज उसकी जगह लगभग तय है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहा संजू सैमसन की बात हो रही है, जी हां, एशिया कप 2025 से ठीक पहले संजू फॉर्म में आ चुके हैं. इस बात की गवाही उन्होंने 15 अगस्त को एक टी20 मुकाबले में दी, जिसमें उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन ठोके. आइए जानते संजू कहां खेल रहे हैं और उन्होंने किस टीम के खिलाफ ये कमाल कर दिखाया है.
संजू ने कहां बिखेरा जलवा?
संजू सैमसन इस वक्त केरल में हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से एक फ्रेंडली मैच आयोजित कराया गया, जिसमें संजू ने एक शानदार पारी खेली. वो इस मुकाबले में केसीए सेक्रेटरी XI की कप्तानी कर रहे थे. सामने सचिन बेबी की कप्तानी वाली केसीए अध्यक्ष XI की टीम थी, जिसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन किए थे, जिसका पीछा करने उतरी संजू की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल की.
संजू ने कूटे 54 रन
संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. कुल 36 बॉल पर 54 रन कूटे और स्ट्राइक रेट 150 का रहा. ये पहली बार था जब आईपीएल 2025 के बाद मैदान पर उतरे थे. एशिया कप 2025 से ठीक पहले आई ये पारी टीम इंडिया के लिए राहत वाली खबर है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन बतौर ओपनर नजर आ सकते हैं. अभिषेक शर्मा के साथ वो पारी का आगाज कर सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है.
कब से शुरू होगा एशिया कप 2025?
संजू सैमसन ने इस पारी के दम पर ये बता दिया कि उन्हें इग्नोर करना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा. 54 रनों की इनिंग के दम पर उन्होंने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में सेलेक्शन का दावा और मजबूत कर लिया है. एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल 28 तारीख को होगा. इश बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. 19 अगस्त को टीम का ऐलान किया जा सकता है.