Sanju Samson Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया. हालांकि इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा काम किया की फैंस अब संजू सैमसन (Sanju Samson) की वाहवाही करते नहीं थक रहे. जिसका वीडियो राजस्थान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया.
संजू सैमसन की दरियादिली
भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे मुकाबले में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा हालांंकि बारिश रुकने के बाद मैच को 29 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया. कुछ देर मैच शुरू होने के बाद ही फिर बारिश शुरू हो गई. जिससे मैच को रद्द करना पड़ा. इसी दौरान मैदान में दिल जीत लेने वाला मूमेंट देखा गया. जहां मैदान में संजू सैमसन (Sanju Samson) ग्राउंड स्टाफ की मदद करते हुए नजर आए. ग्राउंड स्टाफ कवर्स को संभालने में मशक्कत कर रहे थे, संजू सैमसन (Sanju Samson) मदद के लिए आगे आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
संजू की आईपीएल टीम ने शेयर किया वीडियो
संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ही संजू सैमसन (Sanju Samson) का दिल जीत लेने वाला वीडियो शेयर किया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, फैंस संजू सैमसन (Sanju Samson) की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) फैंस की नजरों में मैच ना खेलने के बावजूद मैदान पर हीरो बन गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक