रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन की अध्यक्षता में कल संपन्न विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज 7 अगस्त को संकल्प सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों ने तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, मौली माता क्षेत्र स्तिथ बाजारों में व्यापक जन जागरण अभियान चलाकर व्यवसायी फुटकर विक्रेता एवं आम नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह दी.

आज दिन भर चलाए गए इस अभियान में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने सोशल डिस्टेंस का पालन करने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक, हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहने प्रशाशन के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया गया. इस दौरान बाजारों में भीड़ लगने से रोका गया एवं दुकानदारों को नियम पालन करते हुए व्यवसाय करने का अनुरोध किया गया. संकल्प सांस्कृतिक समिति के संचालिका मनीषा शर्मा ने बताया कि इस अभियान में आम जनता का सहयोग प्रदान किया गया.