रायपुर। भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिध्दि अभियान के तहत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र की मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों जनता तक पहुंचाने के लिए आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि संकल्प से सिध्दि अभियान के माध्यम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेशभर में जाकर केंद्र की मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाएंगे. साथ ही, कांग्रेस शासन के दौरान हुई विफलताओं की भी जानकारी घर-घर दी जाएगी. केन्द्र सरकार की योजनाएं और नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है.


सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में व्यापक पैमाने पर 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस पूरे प्रदेश में हर मंडल में मनाने का लक्ष्य रखा है और अधिक से अधिक लोग योग का लाभ ले और अपनी नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करें. इसके साथ 23 जून को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जीका बलिदान दिवस है. डॉ. श्यामाप्रसादके सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदीने किया है कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया. 23 जून को सभी जिलों में मतदान केदो में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जीका बलिदान दिवस मनाया जाएगा. आज से 50 साल पहले पूरे देश में कांग्रेस ने अघोषित आपातकाल लगाया था इमरजेंसी लगा कर देश को जेल बना दिया गया था और नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था. प्रेस के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई थी. कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब गांव-गांव, गली गली, शहर, प्रदेश और देश को विकसित करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करना है. 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हम सब लोग मिलकर काम करेंगे. पूरे विश्व की अगुवाई भारत करेगा, और भारत दुनिया का सबसे विकसित देश होगा. उन्होंने कहा कि आज से 11 साल पहले देश की इकोनॉमी 11वें नंबर पर थी और अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है जल्द ही आने वाले समय में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में भारत होगा.
कार्यक्रम के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारी सनातन संस्कृति, हमारा संस्कार, पुरातन वैभव, योग, वैदिक शिक्षा को आने वाले समय में स्कूल शिक्षा में लागू किया जाएगा जो आधुनिक भारत और नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग अवैधानिक तरीके से धर्मांतरण करते हैं या करवाते हैं वे सब सचेत हो जाए अवैधानिक तरीके से अगर धर्मांतरण करवाया जाएगा उन्हें कानूनी तरीके से सबक सिखाया जाएगा और प्रदेश में धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाएगा.
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, इंद्रकुमार साहू, अशोक बजाज, जिलाध्यक्ष श्याम नारंग, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, संजय ढीढी, अशोक सिन्हा, नवीन अग्रवाल, छोटेलाल सोनकर, कार्यक्रम संयोजक संतोष शुक्ला, दीपक बैस, शिवशंकर वर्मा, परदेसी साहू, अरविंद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- ‘सरदार पटेल को भूलाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी’, अमित शाह ने कहा- भारत का मानचित्र सरदार पटेल की देन
- कनाडा से आई नोटिस ने हिलाया शेयर बाजार: जानिए क्यों 5% लुढ़क गया Dr Reddy’s का शेयर?
- Ikkis का ट्रेलर शेयर करते हुए नाना Amitabh और मामा Abhishek ने की Agastya Nanda की तारीफ …
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: कार और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत
- दिल्ली के वसंत वैली स्कूल को मिला ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय 2025’ अवॉर्ड, BW Education ने किया सम्मानित

