संकष्टी चतुर्थी : संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 2 अक्टूबर को रखा गया है. चंद्रोदय रात में 7:48 बजे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन गणपति बप्पा की विधि विधान से पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से विघ्नहर्ता अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देते है.

भगवान गणेश को प्रसन्न करने करें ये उपाय (संकष्टी चतुर्थी)

संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को गेंदे का फूल चढ़ाकर मोदक और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें. इस उपाय से आपको हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी. खुद का घर खरीदने की तमन्ना है तो श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ करें अवश्य लाभ होगा.

श्री गणेश को करें सिंदूर का तिलक

भगवान श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है. संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश को पूजन के समय सिंदूर का तिलक करके खुद भी तिलक करें. फिर श्री गणेश का पूजन करें. मान्यतानुसार सिंदूर को सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. साथ ही यह श्री गणेश को प्रिय होने के कारण जीवन सुखमय बनेगा.

पितरों की नाराजगी के कारण इन कष्ट को पड़ सकता है झेलना, जाने पितृ नाराज होते हैं तो क्या होता है?

बाधाएं दूर करनें इस मंत्र का करें जाप

श्री गणेश पूजन के बाद मंत्र- ‘ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ का 108 बार जाप करने से जीवन में आनेवाली सभी बाधाएं दूर होती हैं. संकष्टी चतुर्थी पर शमी के पेड़ का पूजन करने से श्री गणेश प्रसन्न होते हैं. उन्हें शमी के पत्ते अर्पित करने से दुख, दरिद्रता दूर होती है.

अपार धन-संपत्ति के लिए इस मंत्र का करें जाप

अपार धन-संपत्ति चाहिए तो आज धनदाता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। मंत्र- ‘ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः’ की 11 माला का जाप करें.

शीघ्र विवाह के लिए इस मंत्र का करें जाप

शीघ्र विवाह के लिए मंत्र- ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ की 11 माला जपें तथा गणेश स्तोत्र का पाठ करके श्री गणेश मोदक का भोग लगाएं, कार्य सफल होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus