रायपुर। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवा चेहरे संकेत साय को छत्तीसगढ़ के लिए सदस्य के पद में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है. छत्तीसगढ़ से भारतीय खाद्य निगम के परामर्शदात्री समति के अध्यक्ष ,राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने संकेत साय की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई और भारतीय खाद्य निगम छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,भाजपा रमन सिंह ने युवा चेहरे संकेत साय को जवाबदारी दिए जाने पर केंद्र सरकार द्वारा मिले पद पर निष्ठापूर्ण कार्य करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया व भारतीय खाद्य निगम,छत्तीसगढ़ को और बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बना के उचित तरीके से संपादित करने के लिए निर्देशित किया.
अनिल भगत,भारत गुलाबानी(उच्च न्यायालय,वकील) , विक्रम निषाद (पूर्व सदस्य,म.क.बोर्ड) अभिनंदन सिंह ने युवाओं को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा महत्व दिए जाने को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया.