मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। हमेशा अपनी विवादस्पद कारगुजारियों के लिए जाना जाने वाला एमपी शिक्षा विभाग एक बार फिर से सुर्खियाों में है। इस बार विभाग एमपी 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुर्खियों में है। 8वीं बोर्ड परीक्षा में गणित पेपर के बीच में संस्कृत विषय का प्रश्न दे दिया। वहीं मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं। पूरा मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ ये क्या हो रहा है! विभागीय कार्यक्रम से ही फोटो-नाम बैनर-पोस्टर से गायब, इससे पहले इंदौर सीएनजी प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम से भी नाम था गायब

दरअसल इन दिनों एमपी 8वीं बोर्ड परीक्षा हो रही है। अशोकनगर जिले में करीब 10 हजार छात्र 8वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को गणित विषय की परीक्षा थी। अशोकनगर जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में भी सभी छात्र अपनी जगह पर परीक्षा देने के लिए बैठ चुके थे। छात्रों को गणित का पेपर दिया जाता है। पहले पेज पर गणित विषय़ का ही प्रश्न था। लेकिन जैसे ही दूसरा पेज पलटा, उस पेज पर गणित पेपर की जगह संस्कृत विषय के प्रश्न अंकित थे। ये देखकर छात्रों का दिमाग घूम गया। छात्रों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की। जबकि संस्कृत विषय की परीक्षा गुरुवार को होनी है।

सड़क पर बिछी लाशें: कहीं नानी-नातिन, तो कहीं परीक्षा देने जा रही छात्रा की हादसे में गई जान, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत

मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और रिष्ठ अधिकारी गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाही के मामले को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिए। वहीं केंद्रों से शिक्षकों को भी सही जवाब नहीं मिल रहे हैं। छात्रों की फिर से गणित विषय की परीक्षा देनी होगी। ये भी जिला शिक्षा अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं।

एक ऐसी ‘कलयुगी मां’ की कहानी, जिसने अपने कुकर्म को छुपाने कलेजे के टुकड़े को दी दर्दनाक मौत, इस महिला की कहानी पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus