भोपाल. मध्य प्रदेश में इसाइयों के सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस (Christmas Day 2023) सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी दिन प्रभु ईसामसीह ने जन्म लिया था. पर्व को लेकर शहर के चर्चों और क्रिश्चियन स्कूलों में तैयारी पूरी कर ली गई है. ईसा मसीह के जन्मदिन पर क्रिश्चियन स्कूलों में भव्य सजावट की गई है. इसी बीच में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल के सेकेंड स्टॉप स्थित सेंट मैरी स्कूल पहुंचे.
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी स्कूल पहुंचकर वहां की प्रिंसिपल को समझाइश दी और कहा कि आप जबरदस्ती सांता क्लॉस (Santa Claus) बच्चों को ना बनाएं. इस प्रकार का अगर कोई आदेश अपने जारी किया है तो उसको तत्काल वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप क्रिसमस पर 10 दिन की छुट्टी बच्चों को दे रहे हैं और हमारे त्योहार पर आप सिर्फ दो दिन की छुट्टी देते हैं.
चंद्रशेखर ने क्रिसमस पर इतनी लंबी छुट्टी का विरोध जताते हुए कहा कि दीपावली और होली और रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, रामनवमी इत्यादि कोई भी त्यौहार हो, आप सिर्फ दो दिन की छुट्टी देते हैं. उन्होंने यह भी समझाया कि आप के स्कूल में 90% सनातन धर्मी हिंदू बच्चे पढ़ते हैं. उसके बावजूद आप इस प्रकार के फरमान जारी करते हैं. जिसका संस्कृति बचाओ मंच विरोध करता है.
संस्कृति बचाओ मंच प्रिंसिपल से पूछा- क्या आपके स्कूल में दीपावली मनाई जाती है, क्या आपके स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों को कृष्णा मनाया जाता है, क्या आपके यहां रामनवमी पर बच्चों को राम बनाया जाता है, क्या आपके यहां होली मनाई जाती है, नहीं मनाई जाती, तो यह क्रिसमस ट्री का महत्व हमको ना समझाएं. हमारे यहां तुलसी की पूजा होती है. तुलसी का महत्व बताइए.
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी स्कूल के प्रिसिंपल को समझाइश देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आएगी तो हम प्रशासनिक स्तर पर आपके स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक