श्री जलाराम सेवा समिति सत्ती बाजार का 51 वां वर्ष

रायपुर. 3 नवंबर को राम भक्त संत जलाराम का 220 वां जन्मोत्सव राजधानी में गुजराती समाज की दो प्रमुख समिति हर्षोउल्लास से मनाने की तैयारी कर रही है.
सत्ती बाजार स्थित अम्बादेवी मंदिर में श्री जलाराम सेवा समिति इस वर्ष अपना 51 वां महोत्सव आयोजित करने जा रही है. वहीं फाफाडीह स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज में आयोजित होने वाले श्री जलाराम जयंती उत्सव मंडल समिति इस वर्ष 43 वां महोत्सव आयोजित करने जा रही है. श्री जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर भाई जसाणी, कोषाध्यक्ष यशेष भाई रायचुरा और सचिव हितेश भाई रायचुरा ने संयुक्त रुप से बताया कि सुबह 7 बजे संत जलाराम की प्रभात फेरी श्री लोहाणा युवा मंडल द्वारा गुजराती स्कूल से मौदहापारा होते हुए अम्बा मंदिर के लिए निकाली जाएगी. सुबह 9 बजे स्थापना और 9:30 बजे से भजन मंडली द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी.

श्री जलाराम जयंती उत्सव मंडल समिति फाफाडीह का 43 वां वर्ष

वहीं श्री जलाराम जयंती उत्सव मंडल समिति के अध्यक्ष विनय लीलाधर भाई वरू, उपाध्यक्ष संजय वरू, धर्मेंद्र चावड़ा, सचिव हेमंत गोहिल और तरूण पिथालिया ने संयुक्त रुप से बताया कि सुबह 9:30 बजे फाफाडीह स्थित रामदेव पीर मंदिर से श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज (कार्यक्रम स्थल) तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. 12 बजे स्थापना आरती के बाद शाम 4 बजे तक भजन संध्या, इसके बाद शाम 6:30 बजे तक रास गरबा और फिर शाम 7 बजे संध्या आरती के बाद हास्य कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी. रात 9:30 बजे संत जलाराम की 108 दियों के साथ महाआरती की जाएगी.

3 को मिलेगा जलाराम रत्न सम्मान

श्री जलाराम सेवा समिति इस वर्ष से हर साल 3 लोगों को जलाराम रत्न सम्मान से सम्मानित करेगी. ये सम्मान ऐसे लोगों को दिया जाएगा जो समाज व देशहित में मानव कल्याणर्थ मानवीय जनसेवा कार्य शालीनतापूर्वक कर रहे है. इसके अलावा जलाराम आरोग्य सेवा भी इस साल से शुरू की जाएगी. इसमें चिकित्सा क्षेत्र में प्रयुक्त मेडिकल फोल्डिंग पलंग, एयर बेड, व्हील चेयर, बैसाखी अन्य प्रतिदिन न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराएगी. समिति ने समाज के लोगों से इस आरोग्य सेवा में अधिक से अधिक लोगों को सामने आने और इसके लिए स्वेच्छानुसार दान करने की भी अपील की है, जिससे उक्त मेडिकल उपकरण मरीजों को आसानी से उपलब्ध कराए जा सके.