रायपुर। अजीत जोगी की जाति के मामले पर कार्रवाई करवाने वाले संत कुमार नेताम ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निजी सचिव पर एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। संत कुमार नेताम का कहना है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव ओपी गुप्ता उन पर अजीत जोगी के मामले में पीछे हटने का दबाव बना रहे हैं। संत कुमार नेताम का यह भी कहना है कि उन्हें इस मामले में पीछे हटने के लिए 1 लाख रुपए देने की कोशिश भी की गई थी।
आपको बता दें कि संत कुमार नेताम भाजपा नेता हैं और वे पिछले 17 सालों से भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति को लेकर लंबी लड़ाई लड़े हैं। उनकी याचिका पर ही हाईपावर कमेटी का गठन करना पड़ा और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था।
यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ओपी गुप्ता ने उन्हें सीएम से मिलवाने के लिए बुलाया लेकिन मिलवाया नहीं.संतकुमार नेताम ने आरोप लगाया कि इस मामले में ओपी गुप्ता ने इस बात को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की कि वो सीएम पर आरोप लगा रहे हैं. संतकुमार नेताम ने ओपी गुप्ता का मोबाइल नंबर भी बताकर उसकी कॉल डिटेल निकलवाने की चुनौती दी है. साथ ही मांग की है कि उस दिन का सीसीटीवी फुटेज भी रीलिज़ किया जाए.