बिलासपुर। जोगी के खिलाफ जाति को लेकर 17 साल से केस लड़ने वाले संतकुमार नेताम ने पीएम मोदी से बिलासपुर कलेक्टर की शिकायत की है. नेताम ने आवेदन में कहा है कि बिलासपुर कलेक्टर जोगी को जाति के मामले में बचने का पूरा मौका दे रहे हैं. नेताम ने पीएम मोदी से मांग की है कि इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

संत कुमार नेताम ने दो पेज की शिकायत पीएमओ में नरेंद्र मोदी को भेजी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिलासपुर कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध है. दरअसल संत कुमार नेताम का कहना है कि हाइपावर कमेटी की रिपोर्ट में जोगी को आदिवासी नहीं माना गया है. इसके बाद उनके प्रमाण पत्र तो रद्द कर दिए गए हैं. लेकिन कानून के मुताबिक जो प्रकरण दर्ज होना चाहिए वो कलेक्टर दर्ज नहीं करा रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया है कि कलेक्टर बिलासपुर का आचरण सेवा नियमों के विपरीत है. संतकुमार का आरोप है कि रमन सिंह और अजीत जोगी की मिलीभगत है. संतकुमार नेताम ने बताया कि वे इस बारे में कलेक्टर के पास गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन उन शिकायतों का भी संज्ञान कलेक्टर ने नहीं लिया.