Santokhpura Warehouse Explosion: जालंधर. जालंधर से एक धमाके की खबर सामने आई है. जालंधर के थाना आठ के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा इलाके में स्थित एक गोदाम में जोरदार धमाका हुआ है. यह गोदाम कबाड़ का था. दुख की बात यह है कि इस घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है.
Also Read This: भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा

धमाके के बाद इलाके में बेहद डर का माहौल बन गया है. लोगो को समझ नहीं आया कि यह धमाका कैसे हुआ है. आस-पास रहने वाले लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि नजदीकी घरों की दीवारें तक हिल गईं. कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.
Also Read This: भाजपा नहीं सुनती तो इस्तीफा दें कैप्टन अमरिंदर, पंजाब बिकाऊ नहीं है: CM भगवंत मान
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस ने मौके में पहुंच कर जांच की है लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि आखिर यह जोरदार धमाका कैसे हुआ है. मृतक के शव को पुलिस ने तुरंत कब्जे में ले लिया है.
Also Read This: पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के लिए वोटिंग आज, कोहरे को मात देकर वोट डालने पहुंचे मतदाता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



