Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड (Beed) जिले में हुए सरपंच हत्याकांड में विपक्ष द्वारा घेरे जाने के बाद मंत्री धनजंय मुंडे (Dhananjay Munde) की प्रतिक्रिया सामने आई है. संतोष देशमुख हत्याकांड (Santosh Deshmukh murder case) मामले में मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किए जाने के बाद से विपक्ष के निशाने पर थे. अब इस मामले में उन्होंने निशाना बनाने वाले विपक्ष के नेताओं की आलोचना की है. धनंजय मुंडे ने कहा ‘मुझे अभिमन्यु की तरह घेरने से कोई फायदा नहीं होगा.’ क्योंकि मैं अभिमन्यु नहीं, अर्जुन हूं. NCP के कुछ नेता भी अजित दादा को गलत जानकारी दे रहे हैं, जो इस कठिन समय में मेरे साथ खड़े हैं.’
बता दें कि शनिवार रात राज्य सरकार की ओर से जारी की गई पालक मंत्रियों की सूची में धनंजय मुंडे को शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को उनके गृह जिले पुणे के अलावा बीड जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरपंच हत्याकांड से उनका नाम जोड़े जाने की वजह से उन्हें पालक मंत्री नहीं बनाया गया है.
OMG: पुल पर बसे इस अनोखे गांव को देखकर दुनिया रह गई हैरान, VIDEO देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
दरअसल बीतें साल 9 दिसंबर को बीड में मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या के मामले में महाराष्ट्र के पारली से NCP धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया है. उनके करीबी होने की वजह से विपक्ष के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से धनंजय मुंडे को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
धनंजय मुंडे ने अहिल्यानगर के शिरडी में एनसीपी के अधिवेशन में सरपंच हत्याकांड और उससे जुड़े जबरन वसूली के मामले पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि इन नेताओं में सत्तारूढ़ महायुति के लोग भी शामिल हैं.
अधिवेशन में बोलते हुए मुंडे ने कहा कि देशमुख की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और वह तभी से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को फांसी दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘अपराध जाति या धर्म देखकर नहीं किया जाता, लेकिन इस घटना के कारण एक समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.’ मुंडे ने मुश्किल समय में साथ देने के लिए अजित पवार का आभार जताया और कहा कि इसके चलते उन्हें खलनायक करार दिया जा रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक