कुंदन कुमार/पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि कांग्रेस ने राजद के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. राजद की छटपटाहट के बावजूद कांग्रेस तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. पिछले माह बिहार में इंडी एलायंस की स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी का तेजस्वी यादव को कन्वेनर बना कर एक तरह से कांग्रेस ने राजद के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

‘महागठबंधन में भारी असमंजस है’

श्री सुमन ने कहा कि रविवार को पटना में कथित महागठबंधन की हुई मैराथन बैठक का नतीजा भी ‘ढाक के तीन पात’ वाला रहा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रबल इच्छा पर कांग्रेस ने अपनी सियासी चाल से विराम लगा दिया है. तेजस्वी को लेकर महागठबंधन के दलों में भारी असमंजस है.

‘महागठबंधन में खींचतान जारी है’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार की राजनीतिक हकीकत मालूम है. वर्षों पहले खिसक चुकी अपनी सियासी जमीन की तलाश के लिए बेचैन कांग्रेस यह भी अच्छी तरह से समझ रही है कि अगर उसने ‘जंगल राज’ के वारिस का नेतृत्व स्वीकार कर लिया, तो बिहार में उसका कोई नामलेवा नहीं बचेगा. दूसरी ओर सीट बंटवारे को लेकर भी महागठबंधन में खींचतान जारी है.

‘बिहार को बेपटरी नहीं होंने देंगे’

श्री सुमन ने कहा कि बिहार के लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ एकजुट है. न्याय के साथ विकास, कानून का राज और सुशासन एनडीए सरकार की यूएसपी है. डबल इंजन की सरकार की वजह से आज बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है. बिहार के तरक्कीपसंद जिम्मेवार मतदाता किसी भी कीमत पर बिहार को बेपटरी नहीं होंने देंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में आंधी, बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें