पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बार चर्चा में हैं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी, जिन्हें लेकर हम सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया है। सुमन ने न केवल सहनी को एनडीए में वापसी का खुला न्योता दिया, बल्कि यह भी कहा कि उनके समाज का विकास सिर्फ NDA ही कर सकता है।

मुकेश सहनी का समाज NDA के साथ

एक सार्वजनिक बयान में मंत्री संतोष सुमन ने कहा मुकेश सहनी अब उस दल और गठबंधन से ऊब चुके हैं, जहां उन्हें अपेक्षित सम्मान और अवसर नहीं मिल रहा है। अगर वह NDA में आना चाहें, तो उनका स्वागत खुले दिल से होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निषाद समुदाय, जिससे सहनी आते हैं,अब तेजी से NDA की विकासोन्मुखी विचारधारा से जुड़ चुका है। ऐसे में सहनी को भी उसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

सिर्फ NDA दे सकता है सम्मान

सुमन ने अपने बयान में दावा किया अगर सामाजिक न्याय के साथ विकास की सोच किसी गठबंधन में है तो वह केवल NDA है। मुकेश सहनी को यह समझना चाहिए कि उनका और उनके समाज का भविष्य NDA के साथ ही सुरक्षित है। संतोष सुमन का यह बयान उस समय आया है जब मुकेश सहनी फिलहाल किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक दिशा को लेकर मंथन कर रहे हैं।

60 सीटों पर लड़ने का ऐलान

हाल ही में मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा किया था, जिससे महागठबंधन में असहजता और अंदरूनी खींचतान की स्थिति बन गई है। माना जा रहा है कि VIP के इस रुख ने RJD और कांग्रेस जैसी सहयोगी पार्टियों के सामने सीट शेयरिंग को लेकर नई चुनौती खड़ी कर दी है।

सहनी NDA में होंगे शामिल?

गौरतलब है कि मुकेश सहनी पहले NDA का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन 2022 में उन्होंने गठबंधन छोड़ दिया था और विपक्षी महागठबंधन का रुख किया। अब, NDA की ओर से दोबारा उन्हें जोड़ने की कोशिशें तेज हो रही हैं।

अपनी अलग राह चुनेंगे

संतोष सुमन का बयान NDA की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो निषाद वोट बैंक को फिर से अपने पक्ष में करने की एक स्पष्ट पहल है। अब सवाल यह है कि क्या मुकेश सहनी इस बार वापसी का न्योता स्वीकार करेंगे या फिर अपनी अलग राह चुनेंगे।