कुंदन कुमार, पटना. Santosh Suman on Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए गए बयान पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने प्रतिक्रिया दी है. संतोष सुमन ने कहा कि, मोहन भागवत ने जो बयान दिया है. वह उनका व्यक्तिगत बयान है. आम जिंदगी में लोग अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार ही संतान पैदा करते हैं और इस बयान पर हमें कोई कमेंट भी नहीं करना है.
विपक्ष पर बोला हमला
वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर कहा कि, तेजस्वी यादव बिहार में कितना भी यात्रा कर लें. जनता अब उन्हें रिजेक्ट कर चुकी है. पिछले दिनों जो उप चुनाव हुआ राष्ट्रीय जनता दल को एक भी सीट बिहार में नहीं मिला. इससे स्पष्ट है कि राजद को जनता किसी भी हालात में पसंद नही करती है.
वहीं, विपक्ष द्वारा सीएम नीतीश की बिहार यात्रा पर सवाल उठाए जाने को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि, मुख्यमंत्री के बिहार यात्रा पर वो लोग उंगली उठा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ जब सत्ता मिला जनता को लूटने का काम किया है. मुख्यमंत्री जी हर साल यात्रा करते हैं. इससे आम जनता को काफी फायदा होता है.
ये भी पढ़ें- बिहार में ‘यात्रा’ पर सियासत: सम्राट चौधरी का RJD पर हमला, कहा- लालू और तेजस्वी को सिर्फ अपने परिवार से मतलब
मोहन भागवत ने कही थी ये बात
दरअसल कल रविवार को नागपुर में आयोजित कठाले कुलसम्मेलन में जनसंख्या वृद्धि में गिरावट पर चिंता जताते हुए कहा था कि, अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.10 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा. एक महिला के जीवनकाल में जन्म देने वाले बच्चों की औसत संख्या कम से कम तीन होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि, ‘हमें दो से ज्यादा यानी तीन (जनसंख्या वृद्धि दर) की जरूरत है. इस मुद्दे के कारण कई भाषाएं और संस्कृतियां पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोहन भागवत के बयान पर सियासी संग्राम, राजद ने उठाए सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें